भोपाल / ज्यादती के बाद प्रेमी ने शादी से कर दिया था इनकार, इसलिए बीए की छात्रा ने की आत्महत्या

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र में 52 दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली बीए छात्रा के साथ ज्यादती हुई थी। सीहोर के बकतरा गांव में रहने वाला उसका प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती कर रहा था। खुदकुशी से पहले भी आरोपी ने छात्रा के साथ ज्यादती की थी।


इसका खुलासा छात्रा की पीएम रिपोर्ट से हुआ है। मिसरोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और ज्यादती का केस दर्ज कर लिया है।


मूलत: सीहोर निवासी 20 वर्षीय छात्रा यहां मिसरोद थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती थी। टीआई निरंजन शर्मा ने बताया कि छात्रा करीब दो साल पहले यहां आई और बीए की पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटीशियन का कोर्स भी कर रही थी। बीती 26 सितंबर की शाम उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। 


ये कदम उठाने से पहले छात्रा ने अपने प्रेमी सुरजीत उर्फ सुजीत चौहान को एक वीडियो भेजा था। इसमें वह रोते हुए गले में फंदा डाले नजर आ रही है। ये बात दोस्त ने छात्रा के भाई को बताई, लेकिन जब तक परिजन कुछ करते, इससे पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी।



एफएसएल रिपोर्ट से खुलासा
एफएसएल से हाल ही में मिली रिपोर्ट में छात्रा के साथ खुदकुशी के कुछ समय पहले ही ज्यादती की पुष्टि हुई। मां ने अपने बयान में बताया कि सुरजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की है और अब अपने वादे से मुकर गया है। इससे आहत होकर छात्रा ने फांसी लगा ली। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सुरजीत के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और ज्यादती का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


Popular posts
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में शासकीय मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय में पुस्तक मेला-2019 का उद्घाटन किया।...
Image
नयी दिल्ली। विपक्ष के नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में लामबंद होने के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा को उम्मीद है कि बुधवार को यह विधेयक जब राज्यसभा में लाया जाएगा तो इसे आसानी से पारित करवा लिया जाएगा। भाजपा नीत राजग के सूत्रों ने बताया कि उसे 240 सदस्यों की प्रभावी संख्या वाली राज्यसभा में इस विधेयक पर मतदान में 124-130 वोट मिल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सोनोवाल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के लोकसभा में पारित होने का स्वागत किया लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश विधेयक सोमवार देर रात आसानी से पारित हो गया जहां सत्तारूढ़ भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है। विपक्षी नेताओं को छह सदस्यीय तेलंगाना राष्ट्रीय समिति का समर्थन मिलने के कारण उसके हौसले बुलंद हैं। अभी तक कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार का साथ दे चुकी टीआरएस ने इस विधेयक का विरोध करने का निर्णय किया है। इसके साथ लोकसभा में विधेयक के पक्ष में खड़ी शिवसेना ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह भी उच्च सदन में इसका विरोध कर सकती है। सदन में भाजपा के 83, जद (यू) के छह, अकाली दल के तीन तथा लोजपा, आरपीआई..ए के एक-एक तथा 11 मनोनीत सदस्य शामिल हैं। भाजपा अन्नाद्रमुक से बात कर रही है जिसके 11 सांसद हैं। बीजद के सात सांसद, वाईएसआर कांग्रेस के दो तथा तेदेपा के दो सदस्य हैं। भाजपा को इन दलों के समर्थन की भी उम्मीद है। भाजपा को उम्मीद है कि इन दलों के समर्थन से वह 120 सदस्यों के बहुमत के आंकड़े को प्राप्त कर लेगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कार्यों की समीक्षा की।
Image
राज्यपाल श्री लालजी टंडन की उपस्थिति में 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने आपसी सहमती पत्र पर हस्ताक्षर किये।...
Image
<no title>