भोपाल। बाघिन टी 123 के शावक अब वयस्क हो गए हैं। इसमें से बाघिन 123-2 ने अपनी टेरेटरी बढ़ाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात इस बाघिन ने 13 शटर इलाके में एक गाय का शिकार किया। सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग के अफसर लोगों को रात में यहां नहीं आने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, ई-सर्विलांस से नजर रखे हुए है।
समरधा रेंज के रेंजर एके झंवर ने बताया कि दो शावकों में से बाघिन टी 123-2 ने अपनी टेरेटरीज बढ़ाई है, जबकि पिछले महीने बाघ टी 123-1 का मूवमेंट भी इस इलाके में था। बाघिन के मूवमेंट को देखते हुए क्षेत्र में गश्ती दल को तैनात कर दिया गया है।
पेट्रोलिंग टीम लोगों को जागरूक कर रही है कि बाघिन का मूवमेंट है, इसलिए जंगल की ओर न जाए। झंवर ने बताया कि बाघिन-टी 123-2 अपनी मां बाघिन टी 123 के इलाके में घूम रही है। फिलहाल उसका भाई बाघ टी 123-1 चंदनपुरा के जंगल में है। फिलहाल लंबे से मां अपने इलाके में नहीं लौटी है।