ओरछा महोत्सव-2020 की सभी तैयारियाँ पूर्ण कराने के निर्देश : मुख्य सचिव मोहंती

भोपाल : //मुख्य सचिव  मोहंती ने  ओरछा में अगले वर्ष मनाये जाने वाले 'ओरछा महोत्सव-2020'' की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि  सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएं । सभी संबंधित विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य कर ओरछा का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग ओरछा महोत्सव के लिये अपना एक कार्यकारी अधिकारी भी नियुक्त करे । तैयारियों को अंतिम रूप देते समय स्थानीय लोगों के सुझावों को प्राथमिता दी जाये ।मुख्य सचिव  ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओरछा में संचार, नेटवर्क, सड़कों और पुलों सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का समुचित विकास किया जाए । सभी मुख्य मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए । शहर में और शहर के आसपास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता के शौचालयों का पर्याप्त संख्या में निर्माण कराया जाए । सभी प्रमुख स्थानों और मार्गों पर एक जैसे साइनेज लगाए जाएं और दुकानें भी एक जैसी हों ।मुख्य सचिव ने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये ओरछा में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। इस काम में स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय लोगों का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जाए । उन्होंने कहा कि ओरछा में बाजार, मार्ग, गलियों और दर्शनीय स्थानों को व्यवस्थित किया जाए। पर्यटकों को जानकारी देने के लिये आकर्षक ब्रोशर तैयार कराया जाए। पर्यटन विभाग यहाँ पर सूचना-केन्द्र स्थापित करे और पर्यटन महत्व के स्थलों को साफ और व्यवस्थित कराएं तथा ईको-टूरिज्म का ट्रेक बनवाएं । श्री मोहंती ने कहा कि ओरछा में उच्च गुणवत्ता का लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम लगाया जाए ।मुख्य सचिव ने ओरछा के प्रमुख पर्यटन स्थलों श्री रामराजा मंदिर, राजमहल, चतुर्भुज मंदिर, जहाँगीर महल, शीश महल, राय प्रवीण महल, हरदौला बैठक, छत्रियों, लक्ष्मी मंदिर, वल्चर संरक्षण स्थल, तुंगारण्य अभयारण्य तथा एक हजार वर्ष प्राचीन कल्पवृक्ष का निरीक्षण किया ।समीक्षा बैठक में कलेक्टर, निवाड़ी श्री अक्षय कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ओरछा महोत्सव-2020 के लिये अब तक की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी । बैठक में प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी सचिव पंकज राग, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं जनसम्पर्क  संजय कुमार शुक्ला, आयुक्त, जनसम्पर्क तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास  पी. नरहरि, सचिव/आयुक्त, राज्य पर्यटन विकास निगम  फैज अहमद किदवई और प्रबंध संचालक, रूरल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन  सुदामा खाड़े शामिल हुए ।


Popular posts
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में शासकीय मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय में पुस्तक मेला-2019 का उद्घाटन किया।...
Image
नयी दिल्ली। विपक्ष के नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में लामबंद होने के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा को उम्मीद है कि बुधवार को यह विधेयक जब राज्यसभा में लाया जाएगा तो इसे आसानी से पारित करवा लिया जाएगा। भाजपा नीत राजग के सूत्रों ने बताया कि उसे 240 सदस्यों की प्रभावी संख्या वाली राज्यसभा में इस विधेयक पर मतदान में 124-130 वोट मिल सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सोनोवाल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के लोकसभा में पारित होने का स्वागत किया लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश विधेयक सोमवार देर रात आसानी से पारित हो गया जहां सत्तारूढ़ भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है। विपक्षी नेताओं को छह सदस्यीय तेलंगाना राष्ट्रीय समिति का समर्थन मिलने के कारण उसके हौसले बुलंद हैं। अभी तक कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार का साथ दे चुकी टीआरएस ने इस विधेयक का विरोध करने का निर्णय किया है। इसके साथ लोकसभा में विधेयक के पक्ष में खड़ी शिवसेना ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह भी उच्च सदन में इसका विरोध कर सकती है। सदन में भाजपा के 83, जद (यू) के छह, अकाली दल के तीन तथा लोजपा, आरपीआई..ए के एक-एक तथा 11 मनोनीत सदस्य शामिल हैं। भाजपा अन्नाद्रमुक से बात कर रही है जिसके 11 सांसद हैं। बीजद के सात सांसद, वाईएसआर कांग्रेस के दो तथा तेदेपा के दो सदस्य हैं। भाजपा को इन दलों के समर्थन की भी उम्मीद है। भाजपा को उम्मीद है कि इन दलों के समर्थन से वह 120 सदस्यों के बहुमत के आंकड़े को प्राप्त कर लेगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कार्यों की समीक्षा की।
Image
राज्यपाल श्री लालजी टंडन की उपस्थिति में 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने आपसी सहमती पत्र पर हस्ताक्षर किये।...
Image
<no title>